एयर गन से गोली मारकर 12 बंदरों की हत्या: मथुरा में यूक्रेनी नागरिक पकड़ा गया; लोग बोले-30 दिन में 60 को मारा –

मथुरा:- मथुरा में 30 दिन में 60 बंदरों के शव मिले। 12 की मौत एक ही दिन में हुई, तो क्षेत्र में कोहराम मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। शवों की जांच में एयर गन की गोली के निशान मिले। एक बंदर घायल मिला है, जिसके सिर से गोली निकाली गई है। लोगों का आरोप है कि गोवर्धन में एक यूक्रेनी नागरिक रहता है। उसी ने एयर गन से बंदरों को गोली मारी है। वह 30 दिनों से ऐसा कर रहा है। अभी तक 60 से ज्यादा बंदरों की हत्या कर चुका है। पुलिस यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लोगों का कहना है कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के किनारे हर दिन जमीन पर बंदर पड़े मिलते थे। उन्हें लगा कि बंदरों में कोई बीमारी फैल रही है। जिसकी वजह से उन्हें दफना देते थे। जब मौतों की संख्या बढ़ने लगी तब पुलिस को सूचना दी।