
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ पूरब जिले के एमिटी विश्वविद्यालय इकाई के सत्र 2025-26 इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें बीबीए.एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र इकाई आदित्य पाण्डेय इकाई अध्यक्ष,व बीए.एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा इकाई सरस्विना सिंह को इकाई मंत्री के रूप में चुना गया। गठन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी उपस्थित रहे प्रांत संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन पूरे देश भर में छात्र हित, समाज हित, एवं राष्ट्रहित के लिए सदैव संकल्पित है एबीवीपी आज कैंपस के अन्दर अपने विभिन्न आयामों और गतिविधियों के माध्यम से काम कर रही है इसका उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और एक आदर्श नागरिक बनाने की प्रक्रिया में सहायक बनना है। विद्यार्थी परिषद 365 दिन विद्यार्थियों के लिए काम करने वाला संगठन है।
हम एबीवीपी के विभिन्न आयामों द्वारा समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहते हैं ।
अभाविप ने उन युवाओं की भावना, इच्छा महत्वकाक्षां, आंतरिक शक्ति, क्षमता एवं प्रतिभा को पहचाना एवं समझा है । जिसके कारण ही 75 वर्षों में बनी एक लंबी श्रंखला ने आम छात्रों को परिसर में एक अच्छा माहौल प्रदान किया।
एबीवीपी एमिटी यूनिवर्सिटी यूनिट उपाध्यक्ष बनी अंशिका अंश,अनुराग पाण्डेय, याज्ञवीर सिंह, अभिषेक सिंह, अनुराज तिवारी बने इकाई सह मंत्री बने दिव्यांशु राज, कीर्ति अग्रहरी, उत्कर्ष वर्धन सिंह , अनुष्का गुप्ता, आर्यन राजपूत बने SFD संयोजक संयोजक वैभव पाठक, सह संयोजक राज शेखर शर्मा, उज्जवल प्रताप सिंह, SFS संयोजक संस्कृति, सह संयोजक उज्ज्वल पाण्डेय, सत्यम प्रकाश सोशल मेडिया संयोजक बने हर्ष तिवारी, सह संयोजक सृष्टि जायसवाल खेलो भारत संयोजक बने युवराज जोशी, सह संयोजक हर्षित वैश्य स्वाध्याय मण्डल संयोजक अक्षत लाल, सह संयोजक राघव रस्तोगी राष्ट्रीय कला मंच संयोजक बनी कुमारी मुस्कान सह संयोजक वर्तिका त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य बने दिव्य अग्रवाल, पुष्कर पाण्डेय, प्रियानी श्रीवास्तव, अमरेश तिवारी, उत्तम सिंह, आशीष बाजपेई, शिखर शर्मा, अभिषेक मिश्रा, वैष्णवी ,जाह्नवी यादव, आयुषी पाण्डेय, अलख अग्रवाल, आयुष ओझा सदस्य का दायित्व दिया गया इस अवसर अवध प्रांत निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक श्रेय मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य अनुराग भट्ट, जिला संयोजक आशुतोष राय, नगर मंत्री आयुषमान मिश्रा, पूर्व इकाई अध्यक्ष राज भूषण सिंह, पूर्व इकाई मंत्री प्रभात शर्मा नगर सह मंत्री अंश जायसवाल, गोलू यादव, आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।