एबीवीपी SFS आयाम के अंतर्गत अवध प्रांत के 27 सांगठनिक जिलों में मेगा ब्लड डोनेशन के तहत ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन –

लखनऊ:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFS (स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी) आयाम एवं प्रयास एक संकल्प (संस्था) के संयुक्त तत्वाधान में सेवा पखवाड़ा के लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से भारी संख्या में युवाओं ने रक्त दान कर देश को स्वस्थ और निरोगी बनाने के लिए अपना योगदान दिया, इस रक्तदान आयोजन में लगभग 20 लोगों ने अपना रक्तदान कर भारतीय जनमानस की स्वास्थ समस्या में अपना रक्तदान कर उनकी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया।
एबीवीपी SFS लखनऊ महानगर के संयोजक अर्पित शुक्ला ने कहा कि जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्यकता पडती है। थेलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है।
अर्पित ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हर 21 से 35 वर्ष के युवा को रक्तदान करना चाहिए एक हालिया लेख के अनुसार, नियमित रूप से रक्तदान करने से आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रक्तदान करने से आपके रक्त का गाढ़ापन कम हो जाता है, जिससे यह आपके शरीर में आसानी से प्रवाहित हो पाता है और आपके हृदय तक तेज़ी से पहुँच पाता है। 2. अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि रक्तदान करने वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम 88% कम होता है।
इस रक्तदान आयोजन में प्रो०आर.के सिंह,निदेशक लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर प्रो.मोहम्मद अहमद,कुलानुशासक नवीन परिसर, डॉ.अभिषेक तिवारी,अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई,सह मंत्री पुष्पा गौतम,अभिनव सिंह खालसा, कृष्णा नायक सहित तमाम अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।