एबीवीपी लखनऊ कैंट नगर इकाई द्वारा सेवा बस्ती के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैंट नगर, लखनऊ दक्षिण द्वारा बलिदान दिवस के अवसर पर कैंट नगर के मेडिविज आयाम द्वारा पुराना किला स्थित सेवा बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया,जिसमें पुष्पांजलि अर्पण सेवा प्रमुख लखनऊ विभाग सुभाष , सहभाग कार्यवाह सिद्धार्थ अवध प्रान्त कार्य समिति सदस्य शांतुल शुक्ला जिला संगठन मंत्री सत्यम् दुबे,नगर मंत्री कुमारी अंशिका सिंह ने किया।
चिकित्सा शिविर में स्थानीय निवासियों को बुनियादी चिकित्सा सुविधाएँ डॉ.दिव्या पटेल,डॉ. कृतिका. डॉ. अनिल द्वारा प्रदान की गईं एवं बच्चों, वृद्धजनों तथा अन्य जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं।
शिविर का समापन प्रांत संयोजिका महिला समन्वय सुचिता एवं पूर्व आईपीएस रुचिता
एवं नगर मंत्री कु अंशिका सिंह ने किया ने आध्यात्मिक सांस्कृतिक महत्वा से जूडी पुस्तक डॉक्टरों को भेट करके किया।
कार्यक्रम में कैंट नगर कार्यकारिणी सदस्य माधुरी तिवारी,मां श्री विध्यवासिनी इंटर कॉलेज इकाई मंत्री देव राज कृष्ण, उपाध्यक्ष कु. अमृता सिंह, सह मंत्री अपूर्व तिवारी, श्री शिवम सिंह जी,श्री वैभव पांडे जी भी उपस्थित रहे।