लखनऊ
Trending

एबीवीपी ने जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपा ज्ञापन, 48 घंटे में उचित कार्रवाई न होने पर दी प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी –

 

✍️रवि शर्मा

 

 

लखनऊ:-    रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चलाए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन के निजी गुंडों द्वारा हमला तथा पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किए जाने के साथ ही विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन सहित अनेक अनियमितताओं पर कार्यवाही में हो रहे विलंब के विरोध में एबीवीपी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

 

प्रमुख मांगे-

1. लाठीचार्ज प्रकरण में संलिप्त पुलिसकर्मियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के निजी गुंडों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ, यह तथ्य शीघ्र सार्वजनिक किया जाए।

2. बिना नवीनीकरण व अनुमति के अवैध रूप से संचालित विधि पाठ्यक्रम की संपूर्ण तथ्यात्मक जांच कराई जाए। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई कर विश्वविद्यालय को बंद किया जाए। इसके अतिरिक्त, विलंब शुल्क के नाम पर धन उगाही, सामाजिक कल्याण के नाम पर मनमाने शुल्क और अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। साथ ही, आंदोलनरत दो छात्रों को बिना कारण निष्कासित करना पूर्णतः अवैधानिक है, दोषियों को दंडित कर छात्रों को न्याय दिलाया जाए।

3. उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ की जाए।

4. विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 6 बीघे सरकारी भूमि (नाली, तालाब, बंजर व चकमार्ग) पर किए गए अवैध कब्जे पर तहसीलदार न्यायालय द्वारा ₹27.96 लाख का जुर्माना लगाते हुए 25 अगस्त 2025 को कब्जा हटाने का आदेश दिया गया है। अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए और आदेश का अनुपालन कराया जाए।

 

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एबीवीपी के समर्थन और कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के खिलाफ आरएसएस स्वयंसेवक कार्तिक पांडेय की अगुवाई में कई छात्रों ने मंत्री राजभर का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से राजभर के इस्तीफे को मांग उठाई है. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से दुर्गा सिंह, आकाश अवस्थी (अमन), आयुष सिंह, रोहित मिश्रा, आकाश सिंह, अंकित आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page