एनडीआरएफ ने गंभीर रूप से घायलो को अस्पताल पहुंचाया
वाराणसी की जनता ने एनडीआरएफ के कार्यों की सराहना की
वाराणसी मकबूल अलम रोड पर सांस्कृतिक संकुल भवन के समीप, एनडीआरएफ मुख्यालय के सामने मोटरसाइकिल चालक एवं सड़क पार कर रही महिला भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये। मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटे आई तथा अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अचेत अवस्था में जाने लगें, वहीं दूसरी ओर सड़क पार कर रही महिला को भी गंभीर रूप से अंदरूनी चोटें आई। 11 एनडीआरफ मुख्यालय वाराणसी के बचाव कर्मियों एवं मेडिकल टीम ने बिना समय गवाये तुरंत घायल पुरुष एवं महिला को सभी जरूरी प्राथमिक उपचार देते हुए एनडीआरएफ के एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों घायलों को आग्रीम चिकित्सा प्रदान की जा रही है। घायल मोटरसाइकिल चालक का नाम राहुल लुधवानी, उम्र 30 वर्ष, पता-प्रेमचंद नगर कॉलोनी, पांडेयपुर एवं घायल महिला का नाम रीता प्रजापति, उम्र-34 वर्ष, पता हुकुलगंज वाराणसी की निवासी हैं।
मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने दार्शनिक समाचार को बताया कि एनडीआरएफ के सभी बचाव कर्मी मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर हेतु प्रशिक्षित हैं और आज एनडीआरएफ के बचाव कर्मी एवं मेडिकल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क हादसे में घायल दोनों लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में मानवीय मदद की है। उन्होंने लोगों से अपील किया सड़क पार करते समय विशेष सतर्कता बरते एवं साथ ही अपने वाहन को अत्यधिक तेज ना चलाएं।