Uncategorized

एनडीआरएफ ने गंभीर रूप से घायलो को अस्पताल पहुंचाया

वाराणसी की जनता ने एनडीआरएफ के  कार्यों की सराहना की 

 

वाराणसी  मकबूल अलम रोड पर सांस्कृतिक संकुल भवन के समीप, एनडीआरएफ मुख्यालय के सामने मोटरसाइकिल चालक एवं सड़क पार कर रही महिला भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये। मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटे आई तथा अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अचेत अवस्था में जाने लगें, वहीं दूसरी ओर सड़क पार कर रही महिला को भी गंभीर रूप से अंदरूनी चोटें आई। 11 एनडीआरफ मुख्यालय वाराणसी के बचाव कर्मियों एवं मेडिकल टीम ने बिना समय गवाये तुरंत घायल पुरुष एवं महिला को सभी जरूरी प्राथमिक उपचार देते हुए एनडीआरएफ के एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों घायलों को आग्रीम चिकित्सा प्रदान की जा रही है। घायल मोटरसाइकिल चालक का नाम  राहुल लुधवानी, उम्र 30 वर्ष, पता-प्रेमचंद नगर कॉलोनी, पांडेयपुर एवं घायल महिला का नाम रीता प्रजापति, उम्र-34 वर्ष, पता हुकुलगंज वाराणसी की निवासी हैं।

 मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने दार्शनिक समाचार को बताया कि एनडीआरएफ के सभी बचाव कर्मी मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर हेतु प्रशिक्षित हैं और आज एनडीआरएफ के बचाव कर्मी एवं मेडिकल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क हादसे में घायल दोनों लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में मानवीय मदद की है। उन्होंने लोगों से अपील किया सड़क पार करते समय विशेष सतर्कता बरते एवं साथ ही अपने वाहन को अत्यधिक तेज ना चलाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page