एक ही परिवार के चार लोगों के ट्रेन कि चपेट में आने से दो कि मौत –
वाराणसी:- बड़ागांव थाना क्षेत्र के बीरापट्टी में दम्पति व दो बच्चों की ट्रेन से कटने की प्राथमिक सूचना है।
बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया हैं।
रेलवे के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद.
एक ही परिवार के चार लोगों के ट्रेन कि चपेट में आने से दो कि मौत हो गई।हादसे में पत्नी और एक बच्चे का शव ट्रैक पर क्षत-विक्षत स्थिति में मिला।जबकि पति व बेटा गंभीर हालत में ट्रेक पर मिले.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अलावा स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौजूद।सूचना पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा।
जबकि पति और बेटा गंभीर हालत में दीनदयाल अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किए गए हैं।
दीनदयाल उपाध्याय मण्डलीय चिकित्सालय में पहुंचने के बाद घायल अपना नाम टीटू निवासी नहिया थाना चोलापुर बताया। जो बच्चा घायल है उसका नाम शुभम बताया जा रहा है। यह आत्महत्या है या ट्रेन से गिरकर कटे हैं अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है।
लोको पायलट ने दी सूचना –
घटना रविवार की रात 8.44 बजे की है। तेज रफ्तार मरुधर एक्सप्रेस जैसे ही बीरापट्टी स्टेशन क्रॉस की। तभी चारों ट्रैक पर दिखाई दिए। लोको पायलट ने टक्कर से पहले इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया। लेकिन चारों ट्रेन की चपेट में आ गए।इसके बाद दो कि मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में उपचार वास्ते अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना लोको पायलट और गार्ड ने वाराणसी कैंट स्टेशन में मेमो भेजकर दी। इसके बाद लोकल थाना पुलिस को सर्विलांस किया गया। साथ ही मौके पर जीआरपी को भेजा गया। पुलिस टीम ने 50 मीटर की दूरी पर बिखरे शवों को बरामद किया है। इन्हें रेलवे ट्रैक से हटा किनारे रखा गया है। शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद ग्रामीण शव की शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं।