
बांदा। झोलाछाप डाक्टर ने अधिक कमाने की लालशा के चलते महिला के दोनो हांथांे का ऑपरेशन कर डाला। मामला कमासिन कस्बे का है। कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम जगऊटोला निवासिनी अनुसूचित जाति की महिला आरती पत्नी शिवविलाश 30 का हांथ फ्रैक्चर था। इलाज कराने के लिए पति शिवविलाश व जेठानी उर्मिला देवी कमासिन कस्बे मे बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के संचालित दांदौ रोड़ स्थित हरि क्लीनिक मे बीते सोमवार को पहुंचे। डाक्टर ने बाएं हांथ मे फ्रैक्चर होने की बात बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी और इसके लिए 14 हजार रुपये जमा कर लिए। रात लगभग 11ः30 बजे आरती का ऑपरेशन करने के लिए डाक्टर अंदर ले गया और उसने बाएं हांथ के ऑपरेशन के अलावा अधिक धन की लालशा मे पति व जेठानी को बगैर बताए दाहिने हांथ का भी ऑपरेशन कर दिया और इसके एवज मे 22 हजार रुपये की मांग की। पति ने 4 हजार रुपये और जमा कर दिए लेकिन जब पत्नी आरती ऑपरेशन के बाद बाहर आई तो उसने रोते हुए दाहिना हांथ दिखाते हुए बताते कि डाक्टर ने जबरन दाहिने हांथ का भी ऑपरेशन कर दिया है। इस बात को लेकर डाक्टर और परिजनों मे विवाद हुआ। डाक्टर बगैर रुपया लिए महिला को जाने नही दे रहा था और उसे मंगलवार की दोपहर तक अस्पताल मे ही रखे रहा। परेशान होकर पति शिवविलाश थाने पहंुचा और सारा वाकया बताया। पुलिस अस्पताल पहुंची और आरती व डाक्टर को थाने ले आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर राधेश्याम शुक्ल उर्फ राजन ग्राम नरौली थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर के विरूद्ध कई धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।