उन्नाव में लगे भड़काऊ नारे; पुलिस पर पथराव
5 लोग हिरासत में, महराजगंज में जुलूस निकालने का प्रयास, 50-60 पर मुकदमा

उन्नाव/महराजगंज: जिले के गंगाघाट इलाके में रविवार रात एक समुदाय विशेष के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाए गए. इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प भी हो गई. जिसके बाद पथराव किया गया. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. दूसरी ओर महराज में बिना अनुमति जुलूस निकालने के प्रयास पर 50-60 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए 9 बाइक सीज की गई हैं. इसमें 4 नामजद आरोपी हैं. साथ ही पुलिस ने अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
पहली घटना शुक्लागंज के मनोहरगंज में हुई है. बताते हैं कि यहां शनिवार को भी जुलूस निकाला गया था. पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 9.30 बजे कुछ लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया. उन्हें बताया गया कि धारा 163 बीएनएसएस लगी है. इस पर कुछ लोगों ने उग्र होकर पथराव कर दिया.
बताते हैं कि भीड़ ने भड़काऊ नारे भी लगाए. पथराव में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर किया. इसके साथ ही 5 लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया.
पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है. इधर, प्रशासन का कहना है कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गंगाघाट क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
महराजगंज में रविवार को नगर चौकी क्षेत्र में बिना अनुमति जुलूस निकालने का प्रयास पुलिस ने नाकाम कर दिया. घटना के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 4 नामजद समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मौके से 9 बाइक सीज कर ली गईं. सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि बिना अनुमति जुलूस निकालने व सार्वजनिक रास्ता बाधित करने के आरोप में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ धारा 189(2), 223 BNSS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार गश्त की जा रही है. फिलहाल माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है.