उन्नाव जनपद में इन दिनों जमकर हो रही है हर प्रतिबंधित पेड़ों की कटान –

उन्नाव:- जनपद में इन दिनों जमकर हो रही है हर प्रतिबंधित पेड़ों की कटान –
वन विभाग के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से झाड़ रहे हैं पल्ला
सूत्रों के अनुसार अवैध कटान में वन विभाग की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका, क्षेत्रीय जिम्मेदारों से लगाकर रेंज के जिम्मेदारों की रहती है सहभागिता
लगातार ऐसा कोई दिन नहीं है जब सिकंदरपुर सिरोसी क्षेत्र में ना होती हो अवैध पेड़ों की कटान कटान
दरोगा से लगाकर वनरक्षक और उच्च अधिकारी सख्त कार्यवाही करने के बजाय मामले को टाल मटोल किया करते हैं।
सही समय पर सूचना देने के बाद भी मौके पर जाकर नहीं करते हैं सख्त कार्यवाही
क्योंकि कहीं ना कहीं उनके साठगांठ से ही चल रहा है धरातल पर पूरा खेल
वहीं अगर कार्यवाही की बात करो तो वन विभाग के जिम्मेदार कहते हैं कि मेरे पास बहुत कार्य है।
कार्यवाही पुलिस भी कर सकती है और एसडीएम भी कर सकते हैं।
अब सोचने वाली बात यह है कि पेड़ों की रक्षा के लिए जिम्मेदारी वन विभाग की होती है। अपनी जिम्मेदारी से भाग कर दूसरे पर आरोप लगाया विभागों में आम बात हो गई है।
जब ठेकेदारों से जुगलबंदी करते हैं तब किसी अन्य विभाग की याद नहीं आती है।
आपको बता दें की बीते दिनों पूर्व सिकंदरपुर सिरोसी क्षेत्र के करोवन में एक तो हरे नीम के पेड़ की कटान हुई, वही एक-दो दिन पूर्व सिंकदरपुर सरोसी में 16 हरे महुए के पेड़ों को काट डाला गया।
उसमें सूत्र बताते हैं क्षेत्रीय वन दरोगा सुरेश और वनरक्षक नीलू यादव की है पूरी सहभागिता।
पेड़ काटने वाले ठेकेदार हड़हा निवासी मुन्ना और समसुल बताई जा रहे हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :- 7275137271