उद्यमियों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित हों – आयुक्त

बांदा। उद्योग बंधु की मण्डलीय बैठक आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता मे हुई। आयुक्त ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर गंभीरता से लेते हुए निस्तारण कराएं और लाभार्थी परक योजनाओं मे लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन बैंकों से समन्वय कर पूरा कराएं। आयुक्त ने निर्देश दिए कि उद्योग बंधु की बैठक मे जो अधिकारी नामित किए गये हैं वह स्वयं ही बैठक मे उपस्थित हों, अपने किसी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी को न भेजें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होने यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले मे दो दिन निर्धारित कर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक मे निवेश मित्र पोर्टल मे लंबित बैंक एवं विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश संबंधित लीड बैंक मैनेजर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को दिए। उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वराज योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए योजना के तहत आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष शत् प्रतिशत उपलब्धि 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। आयुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ मे प्लाट आवंटन की समस्याओं के बारे मे आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि मे एमएसएमई के तहत जीबीसी के लिए तैयार इकाईयों की जानकारी ली। और शासन की प्राथमिकता के अनुसार इन इकाईयों को धरातल पर स्थापित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने भूरागढ मे बिजली एवं पानी की समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर करने, कपसा मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण के लिए 41.26 करोड़ की धनराशि से कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होने भूरागढ मे विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमि चयन शीघ्र करने एवं उद्यमियों के आवंटित प्लाटों मे रखे सामान को हटाने के भी निर्देश दिए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अधीक्षण अभियंता विद्युत, उद्यमी अशोक कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनोज जैन सहित अन्य उद्यमी व मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।