लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में कई जिले इस समय बाढ़ और बारिश की चपेट में हैं।सबसे ज्यादा पूर्वांचल में लोग परेशान हैं।प्रयागराज से वाराणसी और बलिया तक गंगा कहर ढा रही है। जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है।अब मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट और पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मानसून की रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है और लखनऊ,कानपुर,अयोध्या,शामली आदि से होकर गुजर रही है। इसके अलावा बिहार से सटे राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर बना एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भारी बारिश करा रहा है।
मौसम के कहर का असर ख़ासतौर पर कानपुर,लखनऊ और अयोध्या में दिखा है।सड़कें नालों में बदल गई हैं।मूसलाधार बारिश ने गाज़ीपुर में कहर बरपाया।जलभराव से वाहन आधे डूबे हुए और निवासी सीने तक गहरे पानी में चलने को मजबूर दिखे।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट –
यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,इसमें लखनऊ,प्रतापगढ़,महोबा,बांदा,हमीरपुर, फ़तेहपुर,जालौन,रायबरेली,अमेठी,कानपुर नगर,सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर,अयोध्या,संत कबीर नगर,बस्ती,कानपुर देहात, उन्नाव,औरैया,बाराबंकी,हरदोई,सीतापुर,गोंडा,सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर,शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी,बरेली,पीलीभीत, रामपुर,बदायूं,संभल,अमरोहा,मुरादाबाद,बिजनौर में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट –
यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, इसमें सोनभद्र,मिर्ज़ापुर,चंदौली,प्रयागराज,संत रविदास नगर,वाराणसी,ग़ाज़ीपुर,जौनपुर,बलिया,प्रतापगढ़,चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, झाँसी, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटाह, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और अचानक तेज हवा (30-40 किलोमीटर) चलने की संभावना है।