उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर जजों का ट्रांसफर

 

39 जिलों में नए डिस्ट्रिक्ट जज, हाईकोर्ट के आदेश पर 130 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर

नोएडा गाजियाबाद, संभल, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों को नए डिस्ट्रिक्ट जज मिले

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में सौ से ज्यादा न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण
से इस आशय की अधिसूचना जारी की है। ये सभी ट्रांसफर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली के आदेश पर हुए है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर जजों का तबादला किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए यूपी में 130 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है।
हाईकोर्ट ने 39 जिलों में नए डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज भी नियुक्त किए है।
इसके अलावा मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी,
फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश/अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एसीजेएम, सीजेएम,
सिविल जज सीनियर डिविजन, एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन, सिविल जज जूनियर डिविजन, एडिशनल जज जूनियर डिवीजन स्तर के न्यायिक अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण ने अधिसूचना जारी कर दी है। सभी को नई तैनाती तैनाती दी गई है।
खास बात यह है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली के आदेश पर 39 जिलों में नए डिस्ट्रिक्ट जज भी नियुक्त हुए है। जिन जिलों में नए डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बदले गए है उसमें चंदौली, पीलीभीत, बुलंदशहर, देवरिया, जालौन, फतेहपुर, महोबा, नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, ललितपुर, कन्नौज, हरदोई, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर नगर, सहारनपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, संभल समेत कई जिले शामिल है। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में अतुल श्रीवास्तव को डिस्ट्रिक्ट जज, संजीव शुक्ला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरदोई को वाराणसी का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ को प्रयागराज का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग नारायण सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संभल, चंदौसी को गोंडा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डॉ. विदुषी सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महोबा को संभल, चंदौसी का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विनोद सिंह रावत, प्रमुख सचिव (विधि) एवं विधिक सलाहकार, यूपी सरकार, लखनऊ को गाजियाबाद का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मलखान सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गौतम बुद्ध नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लखनऊ बनाया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और संबंधित अधिकारियों को अपने नई जगहों पर जल्द से जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page