उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड राज्यों के4अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

कब्जे से 02 अदद स्कार्पियों व 01 अदद स्वीफ्ट कार सहित 01 अदद तमंचा मय कारतूस व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद

बलिया पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों वांछित फरारअभियुक्तों वारण्टियों अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी  नगर जनपद एस0एन0 वैभव पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 थाना गड़वार के प्र0नि0  संजय शुक्ल मय हमराह, व उ0नि0 बृजेश सिंह मय हमराह पुलिस टीम थाना अन्तर्गत देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी अपराधी चेकिंग संद्गिग्ध व्यक्ति वस्तु व शांति व्यवस्था ड्यूटी त्योहार नवरात्रि में पियरिया मोड़ पर मौजूद थें कि उसी समय प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0  अजय यादव मय फोर्स के मौके पर आ गये तथा सभी लोग आपस में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे  कि तभी अचानक मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि सिंहाचौर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारूति स्विफ्ट काफी देर से खड़ी है उसमें चार व्यक्ति बैठे है संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा आपस में चोरी की गाड़ियो को बेचने के सम्बन्ध में बेचने की बात कर रहे है जल्दी करने पर पकड़े जा सकते है कि मुखबीरी सूचना के आधार पर थाना गड़वार पुलिस व स्वाट टीम सर्विलांस टीम द्वारा मौके से 04 नफर अभियुक्तगणों 1.मनोहर कुमार उर्फ मोनू शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद निवासी खैरा पोस्ट बैनी थाना ताजपुर जनपद समस्तीपुर बिहार (जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ) 2. सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पुत्र स्व0 राजदेव साह नि0 धर्मागत पुर बथुआ थाना पूसा जिला समस्तीपुर बिहार 3. अमन कुमार उर्फ लुट्टू पुत्र कुनाल कुमार उर्फ मुन्ना भूमिहार नि0 दिलावरपुर हेमती पोस्ट बीदूपुर थाना बीदूपुर जिला वैशाली बिहार 4. निखिल मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा नि0 पहेतिया पो0 धरहरा थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली बिहार हाल पता कमरा नं0,03 विशुन्देव राय अपार्टमेंट निकट बालूमण्डी थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार को नियमानुसार समय 04.45 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ही एक अदद मारूति स्विफ्ट BR 33 AP 2825 जिसके इंजन नं0 व चेचिस नं0 को मिटा दिया गया है बरामद किया गया । बरामद वाहन को चेक करने पर चोरी करने मे प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद हुए । तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों की निशानदेही पर कोका कोला कम्पनी के खण्डहर (गड़वार)  के पास से चोरी की अन्य 02 अदद स्कार्पियो क्रमशः वाहन संख्या JH 04 L 9657 (परिवर्तित नम्बर प्लेट तथा ग्राइण्डर मशीन से इंजन नं0 तथा चेचिस नं0 मिटा हुआ) 2. स्कार्पियों वाहन संख्या BR 01 PG 8937 परिवर्तित नम्बर प्लेट तथा ग्राइण्डर मशीन से इंजन नं0 तथा चेचिस नं0 मिटा हुआ) बरामद किया गया ।

बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/2023 धारा 411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत करते हुए सभी अभियुक्तों को मा. न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ विवरण-

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उपरोक्त वाहनों को चोरी करने के लिये हम लोग कुछ गैजेट्स व साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जो केवल रजिस्टर्ड गैराज मालिकों को ही प्राप्त होते हैं जिनसे प्राप्त कर हम लोग चारपहिया वाहनों विशेष रुप से सड़क के किनारे खड़ी स्कार्पियो गाड़ियों को टारगेट करते हुये उनके पिछले गेट को कुछ इन्स्ट्रुमेन्ट्स के माध्यम से खोलकर गाड़ी में पहले से मौजूद साफ्टवेयर को डिलीट कर अपना साफ्टवेयर इन्सटाल कर वाहन को चोरी कर लेते हैं ।

अभियुक्तगणों से बरामद वाहनों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर उपरोक्त स्वीफ्ट कार को बिहार प्रान्त से चोरी किया गया था तथा अन्य दो स्कार्पियों गाड़ी को हम लोगों ने मिलकर थाना कोतवाली व थाना सुखपुरा क्षेत्र से चुरायी गयी थी ।

अभियुक्त मनोहर ने बताया कि हमारे गिरोह में कुल 05 लोग हैं सभी लोग साथ मे चलते है मैं गाड़ियों का लाक तोड़ता हूं, सुबोध उर्फ सुमन गाड़ी को लेकर भाग जाता है, अमन तथा वसीम गाड़ियों को बेचते हैं तथा निखिल मिश्रा गाड़ियों को चोरी करने के सभी उपकरण हमको उपलब्ध कराते है इस प्रकार हमारा गिरोह काम करता है जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड राज्यों के भिन्न-भिन्न जनपदों थानों से वाहनों को चोरी करके चोरी किये गये सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर इंजन नं0 चेचिस नं0 ग्राइण्डर मशीन से मिटाकर फर्जी नं0 प्लेट लगाकर तथा फर्जी इंजन नं0 व चेचिस नं0 खुदवाकर तथा फर्जी कागजात तैयार करवाकर वसीम अकरम के माध्यम से ऊँचे दामो से बेचवाते थे तथा गाड़ियो की बिक्री से जो धनराशि मिलती है उसे सभी आपस मे बांट लेते थे ।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0 279/2023 धारा 411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना गड़वार जनपद बलिया ।

अनावरित अभियोग-

1. मु0अं0सं0 632/2022 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया

2. मु0अ0सं0 19/2023 धारा 307 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया

3. मु0अ0सं0 93/2022 धारा 379 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया

4. मु0अ0सं0 17/2023 धारा 379 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया

5. मु0अ0सं0 133/2022 धारा 379 भादवि थाना खेजुरी जनपद बलिया

6.मु0अ0सं0 256/2022 धारा 379 भादवि थाना बैरिया जनपद बलिया

बरामदगी का विवरण-

1. 02 अदद स्कार्पियो

2. 01 स्वीफ्ट कार

3. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

4. चोरी करने मे प्रयोग होने वाले उपकरण 02 अदद बीसीएम, 01 अदद फ्यूज बाक्स, 01 अदद स्टेयरिंग लाक, 01 अदद एनालाइजर, 01 अदद स्कैनर, 01 अदद डीवीडी, 01 अदद मास्टर चाभी व एक छोटा पेचकस ।

नाम पता अभियुक्तगण-

1. मनोहर कुमार उर्फ मोनू शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद निवासी खैरा पोस्ट बैनी थाना ताजपुर जनपद समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 27 वर्ष (25000 रू0 इनामियां)

2. सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पुत्र स्व0 राजदेव साह नि0 धर्मागत पुर बथुआ थाना पूसा जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 30 वर्ष (25000 रू0 इनामियां)

3. अमन कुमार उर्फ लुट्टू पुत्र कुनाल कुमार उर्फ मुन्ना भूमिहार नि0 दिलावरपुर हेमती पोस्ट बीदूपुर थाना बीदूपुर जिला वैशाली बिहार उम्र 20 वर्ष

4. निखिल मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा नि0 पहेतिया पो0 धरहरा थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली बिहार उम्र 36 वर्ष हाल पता कमरा नं0, 03 विशुन्देव राय अपार्टमेंट निकट बालूमण्डी थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. प्र0नि0 संजय शुक्ल थाना गड़वार,उ0नि0 बृजेश सिंह थाना गड़वार,हे0का0 आशीष कुमार यादव थाना गड़वार,

4. का0 चन्द्रशेखर चौहान थाना गड़वार ,

5. हे0का0 सन्दीप यादव थाना गड़वार,

स्वाट टीम-

1. उ0नि0 अजय यादव प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 राकेश यादव स्वाट टीम हे0का0 जसबीर सिंह स्वाट टीम हे0का0 रोहित यादव स्वाट टीम हे0का0 लवकेश पाठक स्वाट टीम, का0 विकास सिंह स्वाट टीम का0 विनोद रघुवंशी स्वाट टीम का0 अर्जुन यादव स्वाट टीम का0 श्याम कुमार स्वाट टीम

 का0 शशिभूषण स्वाट टीम का0 मंजीत यादव स्वाट टीम

 का0 महेश यादव स्वाट टीम, जनपद बलिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page