लखनऊ
उत्तर प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा दो रुपए में मिनरल वाटर, पांच लीटर पानी मिलेगा मात्र 20 रुपए मे –

लखनऊ:– चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फिर से सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध होगा। उत्तर रेलवे प्रशासन 15 वाटर वेंडिंग मशीनें स्टेशन पर लगाने जा रहा है। बिना बोतल इन मशीनों से यात्रियों को दो रुपये में 300 एमएल मिनरल वाटर मिलेगा। बोतल लेने पर तीन रुपये देने पड़ेंगे। शुक्रवार को रेलवे ने रेटलिस्ट जारी कर दी। एक सप्ताह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
अब रेलवे प्रशासन खुद वाटर वेंडिंग मशीनों को लगा रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन व वाराणसी जंक्शन पर 15-15 मशीनें लगाने जा रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी।