Uncategorized

उत्तर प्रदेश की संक्षिप्त खबरें….

 

वाराणसी- वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, पीएम ने बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया,पीएम मोदी ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की , ,नारस मुझे बनारसी बना दिया- पीएम मोदी, बिना बनारस आए मन नहीं लगता – पीएम, काशी को 14 हजार करोड़ की सौगात- पीएम, ‘पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा हो तो आनंद मिलता है’,डेयरी की शुरुआत से पशुपालकों को लाभ- पीएम ,अब वाराणसी को जाम से मुक्ति मिल गई है-PM ,बनारस के विकास की स्पीड बढ़ी है- पीएम मोदी , देर रात मैंने बनारस के विकास को देखा- पीएम, र्वांचल में रोजगार के नए अवसर बनेंगे- पीएम, मोदी की गारंटी का मतलब, गारंटी की गारंटी-PM,पशुपालकों के फायदे का काम जारी है- पीएम , दूध के ट्रांसपोर्टरों को भी लाभ मिलेगा- पीएम, इस संकुल से 3 लाख किसानों को लाभ- पीएम, काशी में विकास की गंगा बह रही है- पीएम, 2 दिन पहले सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ाया-PM,विकास की उड़ान मोदी की गारंटी है- पीएम ,बीजेपी सरकार किसानों को देख रही है- पीएम ,पशुपालकों के लिए पशु बीमा कम किया-पीएम ,पशुधन बीमा योजना को सरल किया- पीएम ,गोवर्धन योजना से किसानों को लाभ- पीएम,विपक्ष के नेता ने युवाओं को नशेड़ी कहा- पीएम ,मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कर रहे हैं-पीएम , फुलवरिया फ्लाईओवर वरदान बना-पीएम मोदी.

 

➡लखनऊ- यूपी जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन, तमाम मांगों को लेकर जल निगम के कर्मचारियों का धरना, जल निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, समय से पेंशन न मिलने पर रिटायर्ड कर्मचारी भी शामिल, यूपी के कई जिलों के कर्मचारी धरने में हुए शामिल, कर्मचारियों को 4 माह के वेतन और पेंशन नहीं मिला, 6वें वेतनमान का एरियर, 7वें वेतनमान की मांग जारी, विभाग द्वारा कर्मचारियों को अभी नहीं मिला एरियर.

 

➡वाराणसी- वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री काशी के लिए सौगात लाए-सीएम, मोदी जी ने सदियों का काम पूरा किया-सीएम, 5 सदियों का इंतजार खत्म हो चुका है-सीएम, रामलला विराजमान हो चुके है- सीएम योगी, पीएम के मार्गदर्शन में यूपी का विकास-सीएम, 13 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं, रामलला के आगमन से देश अभिभूत- सीएम, बनास डेयरी किसानों का तीर्थ है- सीएम योगी, मोदी जी एक युग पुरुष है- सीएम योगी,पीएम मोदी ने देश को नई पहचान दिलाई-CM.

 

➡सोनभद्र – मंत्री असीम अरुण का सोनभद्र का दो दिवसीय दौरा, दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे रॉबर्ट्सगंज स्थित सर्किट हाउस, शाम 7:00 बजे जुगल थाना क्षेत्र में करेंगे जन चौपाल ,कल कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कार्यों का करेंगे निरीक्षण, मूकबधिर बच्चों के आवासी भवन का करेंगे लोकार्पण,आश्रम पद्धति विद्यालय का भी करेंगे निरीक्षण, 11:00 बजे अधिकारियों साथ करेंगे समीक्षा बैठक.

 

➡नोएडा- नोएडा स्टेडियम में 2024 फ्लॉवर शो का उद्घाटन,नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया उद्घाटन,3 दिवसीय फ्लोवर शो का हो रहा है आयोजन,प्राइवेट व सरकारी संस्थाओं ने लगाए हैं स्टॉल,अलग-अलग किस्म के फूलों से बनाया गया राम मंदिर,फूलों से बने राम मंदिर का दृश्य देखने आ रहे लोग,सेक्टर 21A नोएडा स्टेडियम में चल रहा है फ्लोवर शो.

 

➡मुरादाबाद – कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 को आएगी मुरादाबाद, यात्रा में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी होगी शामिल, 9 बजे से जामा मस्जिद से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, शहर के कई हिस्सों में होते हुए अमरोहा को जाएगी यात्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, समेत कई नेता होंगे शामिल.

 

➡अलीगढ़ – बच्चों के बीच हुई लड़ाई में 1 बच्चे का काटा गुप्तांग, लड़ाई के दौरान एक बच्चे का काटा गया गुप्तांग, घायल बच्चे को कराया गया अस्पताल में भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, बन्ना देवी इलाके के सारसोल चौकी क्षेत्र की घटना

 

➡मेरठ- दुष्कर्म पीड़िता, उसके बेटे को जान से मारने की धमकी,जेल से छूटकर आया आरोपी आधी रात घर में घुसा,मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया,आरोपी ने बेटे को गन पॉइंट पर लेकर धमकाया,बदमाश से डरी पीड़िता घर में हुई क़ैद,थाने में शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई,मवाना थाना क्षेत्र का मामला.

 

➡श्रावस्ती – संदिग्ध अवस्था में मिली मोटरसाइकिल,सड़क किनारे गड्ढे में पड़ी मिली बाइक,लावारिस मोटरसाइकिल को देखने जुटी भीड़, पुलिस मामले की जांच में जुटी,भिनगा इकौना मार्ग के भोजपुर पुल के पास की घटना

 

➡बरेली- सवा करोड़ की अफीम के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, तस्कर के पास से ढाई किलो अफीम हुई बरामद,लम्बे समय से कर रहे थे अफीम तस्करी का काम,पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, 3 फरा,मीरगंज थाना क्षेत्र का मामला

 

➡कौशाम्बी – सीमेंट लदे वाहन ने बच्चे को मारी टक्कर, टक्कर से बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, नाराज नगरवासियों ने चक्का जाम किया, पीड़ित परिजनों से SDM कर रहे बातचीत , सिराथू SDM समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद , कड़ा धाम थाना के देवीगंज कस्बे का मामला

 

➡बहराइच – रेप के बाद हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, 6 साल की मासूम को अगवा कर किया था वारदात, बलात्कार करने के बाद गला दबाकर की थी हत्या, हत्या करने के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंका था, कल गन्ने के खेत में बरामद हुआ था बच्ची का शव,बहराइच के कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र का मामला.

 

➡हरदोई- युवक का फांसी से लटका मिला शव,गांव के बाहर पेड़ से फांसी से लटकता मिला शव,मृतक युवक के पिता ने जताई हत्या की आशंका, शहर कोतवाली के अस्यौली गांव का मामला

 

➡अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी का कल अमेठी दौरा, तिलोई विधानसभा के 9 ग्राम पंचायत में पहुंचेंगी, विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात करेंगी, मुलाकात उनकी समस्याओं को सुनेंगी स्मृति ईरानी.

 

➡सीतापुर – नैमिषारण्य पहुंचे राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा , पहुंच कर मां ललिते देवी मन्दिर के दर्शन किया , दर्शन करने के बाद चक्रतीर्थ पहुंच कर पूजन किया.

 

➡सीतापुर – पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का हुआ स्वागत,शादी कार्यक्रम के दो दिन पूर्व पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम, लखनऊ विवि के पूर्व अध्यक्ष सरोज तिवारी की बेटी की है शादी.

 

➡बिजनौर- स्कूलों में डग्गामार वाहनों का संचालन, आरटीओ की मिलीभगत से वाहनों का संचालन, डग्गामार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, सभी बच्चों को राहगीरों ने वाहन से सुरक्षित उतारा, स्योहारा थाना क्षेत्र की घटना

 

➡अमेठी- जिले की सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता , 30 लाख के 188 मोबाइल फोन बरामद ,एसपी ने मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल सौंपे

 

➡ललितपुर- दबंग परिवार द्वारा पथराव कर सिर फोड़ने का मामला, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस किया दर्ज, दोनों परिवारों में लंबे समय से चल रहा जमीनी विवाद , कोतवाली तालबेहट के चौबयाना मोहल्ले की घटना

 

➡प्रयागराज-RO, ARO का पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन , छात्रों ने लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया, परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराने की मांग

 

➡अयोध्या- 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम, भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का होगा शिलान्यास,अयोध्या के टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का होगा लोकार्पण,हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का होगा शिलान्या.

 

➡अयोध्या- तीर्थ क्षेत्र पुरम में मोरारी बापू की कल से कथा, कल से 3 मार्च तक मोरारी बापू कथा सुनाएंगे, शाम 4 बजे से 7 बजे तक रोज सुनाएंगे रामकथा

 

➡कन्नौज- मृतक साधु के परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार, साधु के हत्यारों के गिरफ्तार न होने पर लगाई गुहार, कोतवाली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, जलेसर घाट आश्रम में साधु पर लगाई गई थी आग, 11 दिन बाद साधु शिवदास की हुई थी मौत, जमीन पर कब्जे को लेकर किया था दबंगों ने हमला.

 

➡कानपुर देहात -टिकट को लेकर बीजेपी नेताओं में मचा घमासान, अकबरपुर बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा टिकट जेब में, सांसद सुब्रत पाठक, पूर्व मंत्री सतीश पाल का ऑडियो वायरल, सतीश पाल व सुब्रत पाठक ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, एसपी बघेल पर जाति बदलकर प्रमाण पत्र लेने का आरोप, दलितों के प्रमाण पत्र को बताया अछूत प्रमाण पत्र- सतीश पाल, वायरल ऑडियो में जाति सूचक शब्दों का किया प्रयोग.

 

➡कन्नौज -आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई, कार सवार 1 युवक की मौके पर हुई दर्दनाक, हादसे में दूसरा युवक हुआ घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,तालग्राम के कट पर हुआ हादसा

 

➡मेरठ- पानी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों में मारपीट, हुआ पथराव, महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, थाना भावनपुर के भोपाल विहार की घटना

 

➡मेरठ- दुष्कर्म पीड़िता, उसके बेटे को जान से मारने की धमकी, जेल से छूटकर आया आरोपी आधी रात में घर में घुसा, बेटे को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया, आरोपी ने गन पॉइंट पर लेकर धमकाया, बदमाश से डरी पीड़िता घर में हुई क़ैद,थाना में शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई,मवाना थाना क्षेत्र का मामला.

 

➡नोएडा – नोएडा स्टेडियम में 2024 फ्लॉवर शो का उद्घाटन, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया उद्घाटन , 3 दिवसीय फ्लोवर शो का हो रहा है आयोजन ,प्राइवेट व सरकारी संस्थाओं ने लगाए हैं स्टॉल, अलग-अलग किस्म के फूलों से बनाया गया राम मंदिर , फूलों से बने राम मंदिर का दृश्य देखने आ रहे लोग , सेक्टर 21A नोएडा स्टेडियम में चल रहा है फ्लोवर शो.

 

➡आगरा – कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम में रह रहा युवक झुलसा,पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल,फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंद्री बिहार क्षेत्र का मामला

 

➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, 26 फरवरी सुबह 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित.

 

➡दिल्ली- पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 2014 से ही लोकप्रियता में पीएम मोदी शीर्ष पर हैं, मॉर्निंग कंसल्ट की 2024 की पहली तिमाही रेटिंग जारी, 78 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं,मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैन्युएल लोपेज ओब्रडोर को दूसरा स्थान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली को तीसरा स्थान मिला.

 

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, ममता बनर्जी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार- त्रिवेदी, संदेशखाली जाने से हमें रोका जा रहा – सुधांशु त्रिवेदी, BJP के नेताओं को संदेशखाली जाने से रोका- त्रिवेदी, शाहजहां शेख अबतक कहां गायब है- सुधांशु त्रिवेदी.

 

➡दिल्ली- रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी पर FIR मामला, स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर सरकार ने जवाब मांगा, जवाब के लिए यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 2 हफ्ते के लिए टली, स्वामी प्रसाद ने प्रतापगढ़ में लंबित केस रद्द करने की मांग की.

 

➡दिल्ली- सांसद स्वाति मालिवाल ने विदेश मंत्री से की अपील, अमेरिका में छात्रा की मौत पर तत्काल कार्रवाई का अऩुरोध, भारतीय छात्रा जाहन्वी कंडुला की दुखद मौत हुई-स्वाति, छात्रा जाह्नवी कंडुला के लिए न्याय की वकालत की, अमेरिका के सिएटल में असामयिक मृत्यु हुई -स्वाति.

 

➡दिल्ली-LG वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को पत्र लिखा, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने का आग्रह किया, वित्त से संबंधित CAG रिपोर्ट पेश करने का आग्रह.

 

 

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, 1 और 2 मार्च को पश्चिम बंगाल में रहेंगे पीएम, आरामबाग, कृष्णानगर में कार्यक्रम में शामिल होंगे, आरामबाग, कृष्णानगर में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

 

➡दिल्ली- लोकसभा चुनावों को लेकर सूत्रों से खबर, 15 मार्च के बाद चुनाव तारीखों का होगा एलान- सूत्र, 7 से 8 चरणों में होगा देश में लोकसभा चुनाव – सूत्र, चुनाव आयोग की टीम विभिन्न राज्यों में दौरा कर रही, चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है चुनाव आयोग, मार्च के पहले हफ्ते में पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर दौरा.

 

➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए आप-कांग्रेस में हुआ गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन तय हुआ-सूत्र, आज शाम AAP और कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस-सूत्र.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page