लखनऊ
Trending

उत्तर प्रदेश की वितरण विद्युत उपयोगिताओं के लिए आंतरिक लेखापरीक्षा के व्यावहारिक पहलू 2025 पर विश्लेषण संगोष्ठी का आयेजन –

 

लखनऊ :- गोमती नगर के सीएमए भवन के ऑडिटोरियम में इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएमएआई के लखनऊ चैप्टर ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया।

भारत सरकार जिसके तहत द इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के लखनऊ चैप्टर द्वारा “उत्तर प्रदेश की वितरण विद्युत उपयोगिताओं के लिए आंतरिक लेखापरीक्षा के व्यावहारिक पहलू 2025 पर विश्लेषण संगोष्ठी का आयेजन. 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कर एवं प्रबन्ध सलाहकार सी०एम०ए० सुधाशुं दिवेदी को आमंत्रित किया गया जिनके व्यायख्यान से हम सब अनुग्रहित हुए. 

कार्यक्रम का आयेजन लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सी०एम०ए० रंजीत सिंह द्वारा दीपदान प्रज्वलित कर के किया,जिसमें सी०एम०ए० सुधाशुं दिवेदी मुख्य, वक्ता सी०एम०ए० जूही उपाध्याय उपाध्यक्ष सी०एम०ए० अभिषेक मिश्रा सचिव , सी०एम०ए० नरेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष एवं अन्य सी०एम०ए० सदस्यों ने भाग लिया।

आंतरिक लेखापरीक्षा को प्रभावी बनाने और उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनियों के अधितम लाभ सुनिश्चित करने के लिए, लखनऊ चैप्टर ने अपने कार्यरत और ऐसे कार्यभार संभाल रहे सदस्यों के लिए चयनित विषय अर्थात उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनियों में आंतरिक लेखापरीक्षा के व्यावहारिक पहलू पर यह संगोष्ठी आयोजित की है। संगोष्ठी में वितरण विद्युत क्षेत्र और उसके संगठनात्मक ढांचे के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही स्वतंत्र आंतरिक लेखापरीक्षकों द्वारा आवश्यक दृष्टिकोण और अपनाए जाने वाले तरीकों पर हमारे प्रख्यात वक्ता द्वारा विस्तार से चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

आईसीएमएआई के लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सी०एम०ए० रंजीत सिंह जी ने बताया कि आज जो बिजली कम्पनियों को वित्तीय घाटा उठाना पड रहा है उसके लिये ग्रमीण क्षेत्रों में बिजली पूर्ति के सापेक्ष बिजली वसूली नहीं हो पा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के लिए प्रतिबन्ध है। जिसके लिये बिजली कम्पनियाँ हर सम्भव प्रयास कर रही है। आंतरिक लेखा परीक्षा विभागों को अंदरूनी तौर से मजबूत बनोने के लिए कम्पनी एक्ट 2013 के तहत कराया जाता है। जिसके लिये CMA Professional बिजली कम्पनियों के आंतरिक मूल ढांचे को समझ सके इसके लिये समय-समय पर Internal Audit पर CPE के तहत सेमिनॉर कराकर उनको Training पउलब्ध करानी है ताकि CMA Professional अपने अनुभव एवं कौशल से बिजली कम्पनियों के आंतरिक ढाँचे को और मजबूत कर सके और साथ ही काय प्रणाली को सुदृण और प्रभावी बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page