उचक्कागिरी मे चार गिरफ्तार सामान व नगद रुपया बरामद

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस टीम नें उचक्कागिरी की घटना का किया सफल अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 6,000/- रुपये तथा निशानदेही पर बैग, 02 अदद बिल बाउचर व अन्य कागजात बरामद
थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत कचनार डीह बाबा मन्दिर के पास मसाला व्यवसाई के साथ उच्चागिरी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मु0अ0स0 208/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में थाना राजातालाब को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था ।
शासन के मंशा के अनुरूप “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश व पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में लगाये गये कैमरों की मदद से अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी कि मुखबिर सूचना पर बीरभानपुर नहर के पास से चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त कार्तिक बालू नायडू, शिवा गायकवाड़, करन नायडू प्रभाकर व संजय रजनी नायडू को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 6,000/- रुपये व निशानदेही पर धाकड़ बीर बाबा मन्दिर के पास से चोरी गये बैग को उसमे रखे 02 अदद बिल बाउचर व अन्य कागजात को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त शिवा गायकवाड़ ने बताया कि वह लोग अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु गिरोह बनाकर घूम घूम कर रेकी करके चोरी, टप्पेबाजी व छिनैती करते है । वह चारो मिलकर कई दिनों से राजातालाब के मसाला व्यापारी की रेकी कर रहे थे कि दिनांक 21/12/2023 को उसके गोदाम के बगल में बाइक में रखे झोले को चुरा लिये तथा उनमें रखे 12,000/- रुपये चारो लोग मिल कर आपस में बांट लिये और झोले को हाइवे के किनारे छुपा दिये। मिले रुपयों को हम लोग खाने पीने में खर्च कर दिये। शेष बचे 6,000/- रुपये जो आप हम लोगों से बरामद किये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. कार्तिक बालू नायडू पुत्र बालू नायडू निवासी नवापुर बाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र उम्र 25 वर्ष।
2. शिवा गायकवाड़ पुत्र संतोष गायकवाड़ निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज जिला बैरोगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 21 वर्ष ।
3. करन नायडू प्रभाकर पुत्र प्रभाकर नायडू निवासी नवापुर बाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र उम्र 19 वर्ष।
4. संजय रजनी नायडू पुत्र रजनी नायडू निवासी वाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1. रुपये 6,000/- नगद, झोले से 02 कैस मेमो, रुपये 3,78,673/- का बिल बाउचर।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 0208/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 रविकान्त चौहान, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी
3. कां0 चंचल सिंह, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी
4. कां0 लालजीत सरोज, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी
5. कां0 चालक सर्वजीत यादव, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी।