ई-रिक्शा रैली निकालकर किया जागरूक

ई-रिक्शा रैली निकालकर किया जागरूक
बांदा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले में 20 मई को मतदान होना निर्धारित है। जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शहर में ई-रिक्शा रैली निकाली गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा किए जा रहे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के प्रयासों के तहत रैली निकाली गयी। निर्वाचन में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। परिवहन विभाग द्वारा बाबूलाल चौराहा से पीली कोठी होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा से कालू कुंआ चौराहा तक विशाल ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया और लोगों को निर्वाचन में शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या मे ई-रिक्शा शामिल रहे। उक्त मतदाता जागरूकता रैली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह, यात्री कर अधिकरी रामसुमेर यादव, राजीव प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।