ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बांदा। मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनो की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जायजा लिया। उन्होने बनाए गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे संचालित रखे जाएं तथा यदि कोई कैमरा खराब होता है तो उसे फौरी तौर पर ठीक कराया जाए। उन्होने सभी विधानसभा की स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का जायजा लेने के पश्चात मतगणना पंडाल तैयार करने के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विचार करते हुए समय पर तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए। मतगणना पंडाल के बाहर बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराए जाने, बैरियल लगाए जाने, पेयजल की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा नगर पालिका को बड़ी डस्टबिन तथा मोबाइल शौंचालय स्थापित करने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी को देखते हुए कूलर एवं पंखों की भी पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। बताते चलें कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना कर्मियों के साथ माइक्रो आब्जर्वर की भी ड्यूटी लगायी जाएगी। इसके अलावा विधानसभावार अलग-अलग रिजर्व कर्मचारी भी मतगणना कार्य के लिए ड्यूटी में लगाए जाएंगे। उन्होने निर्देश दिए कि मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर से ईवीएम मशीन मतगणना पंडाल तक ले जाने का काम संबंधित एआरओ तथा तहसीलदार की देख-रेख में किया जाएगा और यह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। मतगणना के दौरान 4 जून को कोई भी प्रत्याशी एवं एजेंट अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर तथा कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस नही ले जा सकेगा। उन्होने मतगणना के दौरान मंडी समिति के बाहर भी जरूरी सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग एवं आवागमन की व्यवस्था रखे जाने के बारे में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।