ईवीएम का दूसरा रैंडमाइजेशन

ईवीएम का दूसरा रैंडमाइजेशन
बांदा। प्रेक्षक वी कलाईराशि व जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों का दूसरा रैंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। रैंडमाइजेशन का कार्य प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगने वाली ईवीएम मशीनों का रैंडमाइजेशन विधानसभावार किया गया। रैंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं जरूरी सूचनाएं मुहैया कराईं। इस अवसर पर सभी एआरओ, उप निदेशक कृषि तथा चुनाव से संबंधित अन्य अधिकारी एवं प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेक्षक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर भी प्रेक्षकों ने बीते दिवस स्थलीय मौका मुआयना करने के पश्चात अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।