ईओ ने की वृक्षारोपण की अपील

ईओ ने की वृक्षारोपण की अपील
बांदा। नगर पालिका परिषद् में मेरा आंगन, मेरी हरियाली कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी ने गर्मी के दौरान मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों से एक-एक वृक्ष लगाने की अपील की। इस दौरान खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अभिषेक खरे, ब्रांड एम्बेसडर राहुल जैन, जियो स्टेट दीप कुमार, उमाशंकर मिश्रा, संजीत कुमार, कालूराम त्रिपाठी सीताराम धुरिया, संजय भारती, पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, अंकुर शुक्ला, धर्मेन्द्र साहू, विवेक गुप्ता ने वृक्षारोपण किया। नगर पंचायत ओरन में नवागंतुक अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार के नेत्रत्व में जिले में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो तथा पहले मतदान फिर जलपान आदि नारों के साथ कस्बा वासियों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान के दौरान नगर पंचायत ओरन के लिपिक आर पी पांडे, सैयद रजा, सफाई नायक व स्टॉफ के अन्य लोग मौजूद रहे।