इंस्पेक्टर लंका का बयान; क्षेत्र में कोई सट्टा या लॉटरी नहीं –

वाराणसी:– वाराणसी पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा वाराणसी में एक वकील और एक पत्रकार की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर वाराणसी में सट्टा होने की शिकायत को सिरे से खारिज कर दिया है.
अमिताभ ठाकुर ने उस वकील और पत्रकार का मोबाइल नंबर दे कर कहा था कि ऑडियो बातचीत में स्पष्ट रूप से सट्टा लॉटरी खिलवाने की बात हो रही है. बातचीत में पत्रकार को पहले धमकी दी जा रही है और बाद में उन्हें लालच दिया जा रहा है.
इसके अलावा उन्होने कुछ वीडियो भी भेजे थे, जिसमें कई लोग सट्टा खेलते हुए दिख रहे हैं.
इस संबंध में इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा द्वारा प्रेषित आख्या में कहा गया है कि उन्होंने मामले की जांच की और पाया कि थाना स्थानीय क्षेत्र में किसी प्रकार का सट्टा या लॉटरी नहीं खेली जा रही है. सभी पुलिसवालों को सतर्क दृष्टि रखने को कहा गया है और शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.
अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को दोबारा पत्र भेज कर कहा है कि इस प्रकरण में वकील और पत्रकार से वार्ता करके तथ्यों को जानने की जगह मामले को एकतरफा रफा दफा किया गया है, जो आपत्तिजनक है.
अतः उन्होंने प्रकरण की गंभीरता से जांच की मांग की है.
संलग्न— ऑडियो, वीडियो, इंस्पेक्टर लंका की रिपोर्ट
ऑडियो और वीडियो को जोड़कर निम्न यूट्यूब लिंक पर अपलोड किया गया है—