लखनऊ
Trending

आरक्षण विवाद पर बोले ओपी राजभर,सपा,बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना –

लखनऊ:– कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आरक्षण के मुद्दे पर सोमवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला।मीडिया के एक सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि आज की तारीख में जो डीएम,एसपी,डीजीपी जैसे पदों पर हैं, उनके बच्चों को आरक्षण की क्या जरूरत है। 

ओपी राजभर ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में जो व्यवस्था दी है वह गरीबों को मजबूत करने के लिए दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सही दिया है,जो उसके पात्र हैं,उन्हें आरक्षण दिया जाएगा। राजभर ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस वाले पिछड़ों-अति पिछड़ों का आरक्षण लूटने वाले लोग हैं। इसलिए यह लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं,जबकि इन्हें तो खुलकर इसका समर्थन करना चाहिए। ये तीनों दल सब को साथ लेकर चले होते पात्र लोगों को आरक्षण दिया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती।

ओपी राजभर ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हैं और उन गरीब,दलित,अति पिछड़ों के साथ हैं,जिन्हें आरक्षण नहीं मिला है।सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह एससी-एसटी आरक्षण को लेकर एक फैसला दिया।कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें चाहें तो एससी-एसटी की सूची में अब उपवर्गीकरण भी कर सकती हैं। राजभर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को विपक्षी सांसदों ने गलत बताया है।पिछले दिनों 100 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page