आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आरती के समय लगी आग, पुजारी समेत नौ लोग झुलसे; चार की हालत गंभीर –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी :- चौक थाना अन्तर्गत संकठा माता मंदिर के पास स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार की रात श्रृंगार पूजन के दौरान मंदिर परिसर में आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफता-तफरी मच गई। हादसे में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), 6 साल का कृष्णा और सत्यम, प्रिंस , बैकुंठ अन्य लोग झुलस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया।
घटना के संबंध में आस – पास के लोगों ने बताया, प्रत्येक वर्ष सावन माह की पूर्णिमा पर आत्मविश्वास पर महादेव मंदिर में श्रृंगार और विशेष पूजन अर्चना होता है। इस वर्ष मंदिर में आत्मविश्वास पर महादेव समेत पूरे परिसर को रूई से सजाया गया था।
रात 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान मंदिर परिसर में सजाए गए रूई में आग लग गई। आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया।
आरती के दौरान मंदिर में पुजारी के साथ 30 से अधिक मौजूद थे। आग लगने के कारण मंदिर से जैसे तैसे लोग बाहर भेज इस दौरान कई लोग झुलस भी गए। मंदिर से आग का गुब्बार उठता देख आसपास रहने वाले दौड़कर मौके पर पहुंचे और झूलसे हुए लोगों को इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले गए।
इधर, घटना की सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की बाइक दमकल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर,धधक रहे रूई की आग को बुझाया। इधर, रात 9:40 बजे तक मंडलीय अस्पताल पहुंचे झुलसे हुए लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा था।
संकट जी मंदिर के बगल में आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में लगी आग से घायल लोगो को देखने पहुंचे डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी सभी घायल खतरे से बाहर है ,अस्पताल में उपचार जारी है।
समाजवादी पार्टी नेता और दक्षिणी विधानसभा के समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना है और उसके बाद महमूरगंज के लिए रवाना हुए हैं।
दयाशंकर मिश्र मौके पर पहुंचे थे उन्होंने तत्काल डीएम को फोन करके बुलाया था मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे लगभग चार एंबुलेंस से सभी लोगों को वहां से रेफर किया गया जिसमें से 4 से 5 बच्चे जो ज्यादा झुलसेनथे उन्हें जीएस सर्जिकल और बाकी लोगों को बीएचयू भेजा गया है।