आतंकी संगठन हमास के समर्थन में लगाई डीपी,पुलिस ने की कार्रवाई –

बरेली :– इजरायल-फिलस्तीन युद्ध के बीच आतंकी संगठन के समर्थन और विवादित टिप्पणियों के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं। पुलिसकर्मी,फतेहगंज पूर्वी के युवक के बाद शनिवार को कैंट के युवक मुजाहिद अली ने आतंकी संगठन का समर्थन करते हुए डीपी लगा ली।
हिंदू संगठन तक यह जानकारी पहुंची। मुजाहिद अली की हरकत का स्क्रीनशाट लेकर एक्स अकाउंट पर अधिकारियों से शिकायत की।जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित पत्र डीएम को सौंपा। इसके बाद तत्काल कैंट पुलिस सक्रिय हुई और मुजाहिद अली को गिरफ्तार कर लिया।
परशुराम सेना के प्रदेश अधक्ष अर्जुन गुप्ता ने कैंट पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि आरोपित ने यह हरकत कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। इंस्पेक्टर कैंट विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित मुजाहिद परचून की दुकान चलाता है। आतंकी संगठन के साथ उसने अपनी फोटो समेत डीपी लगाई थी। उसके विरुद्ध सांप्रदायिक सौहाई बिगाड़ने व IT एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।