Uncategorized

आज के बुंदेलखण्ड में जमीन आसमान का अंतर-मुख्यमंत्री

आज के बुंदेलखण्ड में जमीन आसमान का अंतर-मुख्यमंत्री

बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 10 वर्ष पहले के बुंदेलखण्ड और आज के बुंदेलखण्ड में जमीन-आसमान का अंतर है। यहां माफिया हावी थे, बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा पर खतरा था। अब माफिया समाप्त हो चुके हैं। आगामी पांच वर्षों में बुंदेलखण्ड से दुनिया भर के लोग नौकरी मांगेंगे। मुख्यमंत्री हमीरपुर, महोबा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा तिंदवारी क्षेत्र की पैलानी में जनसभा संबोधित कर रहे थे। उन्होने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि जब से वह जेल के बाहर आए हैं तब से उनका दिमाग पलट गया है। अन्ना हजारे के आंदोलन पर पानी फेरने का काम किया है, वह केजरीवाल को कभी माफ नही करेंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस व सपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। हम बदलता भारत देख रहे हैं। हमने मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आवास व शौंचालय जैसी योजनाएं दीं। उन्होने कहा कि देश के इतिहास में तिंदवारी विधानसभा शामिल है। कहा कि बुंदेलखण्ड में पहले माफिया राज था और सपा माफियाओं की पोषक थी। जनता का शोषण किया, बेटियां सुरक्षित नही थीं, न ही संसाधन थे। बुंदेलखण्ड अब देश को लीड करेगा। कहा कि यहां हमने सड़कों को जोड़ा, डिफेंस कॉरिडोर बनाने पर और विकास होगा। कहा कि अब मेड इन बांदा होगा, पलायन रूकेगा। नौकरी के लिए दुनिया आएगी। झांसी से चित्रकूट के बीच नोएडा से अधिक विकास करेंगे। माफिया व अपराधी का राम नाम सत्य किया है। प्रयागराज और चित्रकूट के डकैत खत्म किए। इन्हे जेल नही जहन्नुम भेजा। उन्होने कहा कि राम द्रोहियों को आप वोट न दें। वोट आपका, देश आपका, फैसला आपका। जो राम को लाए हैं उनके लिए आप भी आगे आएं। देश के लिए मोदी आवश्यक हैं। मतदाता से घर जाकर अपील करिए। योगी आदित्यनाथ ने पैलानी कस्बे के दिया बानी मैदान के पास आयोजित जनसभा में 3ः07 बजे हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल व भाजपा पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही जन सैलाब में जय श्री राम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने सभी का हांथ हिलाकर अभिवादन किया। जलशक्ति राज्य मंत्री ने केन-बेतवा लिंक तथा हर घर नल, हर घर जल का बखान किया। सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने कहा कि बीते 10 सालांे में मोदी सरकार ने भय मुक्त समाज दिया है। हमारी बेटियां कहीं भी आ जा सकती हैं। उन्हे पूरी सुरक्षा मिल रही है। प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों और माफियाओं को ठिकाने लगा दिया है। जनसभा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एमएलसी बाबूराम निषाद, मनोज प्रजापति विधायक हमीरपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा नेता राजनारायण द्विवेदी, अच्छेलाल निषाद, बलराम सिंह कछवाह, शिवबली निषाद, मंडल अध्यक्ष पैलानी, जसपुरा व हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page