लखनऊ
Trending

आंधी-तूफान और बिजली ने‌ बरपाया कहर,बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मौत,देखें जिलेवार मृतकों का आंकड़ा –

 

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार की रात आंधी ने कोहराम मचा दिया है।नोएडा,गाजियाबाद, मुरादाबाद,मेरठ,बागपत समेत कई जिलों में भारी तूफान आया है।तेज आंधी से कई जिलों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और सड़कें जाम हो गईं। प्रदेश में आंधी,तूफान और बिजली गिरने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

 

24 घंटे में 34 लोगों की मौत- 

प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर यूपी में 15 जिलों में बीते 24 घंटे में आंधी,पानी,बिजली गिरने और तूफान से 34 लोगों की मौत हुई है। कांसगंज और फतेहपुर में आंधी और तूफान से 5-5 लोगों की मौत हुई है।गाजियाबाद में 21 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत,मेरठ में 21 मई को आंधी तूफान से 4 लोगों की मौत,बुलंदशहर में 21 मई को आंधी तूफान से 3 लोगों की मौत,ओरैया में 21 मई को आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत,कासगंज में 21 मई को आंधी तूफान से 5 लोगों की मौत,फिरोजाबाद में 21 मई को आंधी तूफान से 1 की मौत,फतेहपुर में 22 मई को आंधी तूफान से 5 लोगों की मौत,इटावा में 22 मई को आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत,अलीगढ़ में 22 मई को आंधी तूफान से 1 की मौत,कानपुर देहात में 22 मई को आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत,हाथरस में 22 मई को आंधी तूफान से 1 की मौत,गौतमबुद्धनगर में 21 मई को आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत,चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत,अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत और कानपुर नगर में 21 मई को आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत।

 

मेरठ में पेड़ गिरने से युवक की मौत –

मेरठ में आंधी,तूफान और मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त -व्यस्त कर दिया।आधे घंटे में शहर की तस्वीर बदल गई।पूरा शहर अंधेरे में डूब गया,सड़कों पर पेड़ उखड़ गए,पेड़ गिरने से एक अमित चौधरी की मौत हो गई है। अमित दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव का रहने वाला है।वहीं थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन मंजिलें एक मकान की दीवार पड़ोस की कच्ची छत पर गिर गई,जिसमें एक महिला और उसकी बच्ची दब गई। दोनोंं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी तूफान ने ली युवक की जान –

 ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी क्षेत्र में घर से वॉक पर निकले युवक के ऊपर विकराल पेड़ गिर गया।पेड़ गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई है।युवक DAV NTPC स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

कुशीनगर में झोपड़ी गिरने से महिला की मौत –

कुशीनगर जिले में भी तूफान का कहर देखने को मिला है। बुधवार को तूफान के दौरान झोपड़ी गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। टोला सियरहा गांव में महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं।धूल भरी आंधी के साथ बारिश आने के बाद सभी एक झोपड़ी में शरण लेने के लिए दौड़ीं। कुछ महिलाओं ने वहां खाट के नीचे शरण ली और मंती देवी झोपड़ी को गिरने से बचाने के लिए उसे थामे खड़ी रहीं। तेज हवा के कारण झोपड़ी ढह गई, जिससे मंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

 

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश,ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें।आकाशीय बिजली,आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page