Uncategorized

अवैध खनिज व परिवहन मे ऑनलाइन वसूली, रिपोर्ट दर्ज

अवैध खनिज व परिवहन मे ऑनलाइन वसूली, रिपोर्ट दर्ज

बांदा। जिले मे बालू के खेल मे माफियाओं व अधिकारियों का गठजोड़ आम बात हो गयी है। कुछ माह पूर्व एसडीएम के ड्राइवर का बालू लदी गाड़ियों की निकासी कराने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर ऑडियो वायरल हुआ था। यह मामला शांत नही हो पाया था लेकिन इसी बीच तहसील के एक अधिकारी के नाम पर अवैध खनिज परिवहन कराने के लिए ऑनलाइन वसूली करने का मामला सामने आया है। वसूली करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध चौकी प्रभारी ओरन ने थाना बिसंडा मे मुकदमा दर्ज कराया है। जिले मे लाल सोने के नाम से पहचान रखने वाली बालू के कारोबार मे अधिकारियों का अवैध खनन व अवैध परिवहन मे संलिप्तता आम बात हो गयी है। इस तरह के मामले जब भी प्रकाश मे आते हैं तो प्रशासन किसी अधीनस्थ कर्मचारी या उसके माध्यम के तौर पर जुड़े किसी आम आदमी के विरूद्ध कार्रवाई कर मामले को समाप्त कर दिया जाता है। हाल ही मे तहसील के एक अधिकारी के नाम पर अवैध खनिज परिवहन कराने के लिए ओरन के एक पेट्रोल पंप संचालक के खाते मे आनलाइन भुगतान लेने का ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ओरन चौकी प्रभारी संजय तिवारी ने थाना बिसंडा प्रभारी को दी गयी तहरीर मे बताया है कि ओरन कस्बा निवासी शनि शिवहरे पेट्रोल पंप का मालिक है। वह ट्रक चालकों एवं मालिकों को धमका कर तथा प्रभाव दिखाकर अवैध खनिज परिवहन कराने के लिए अधिकारियो के नाम पर चौथ वसूली करता है साथ ही अन्य के जरिए भी इस कार्य को अंजाम देता है। इस मामले की जानकारी करने पर पता चला कि इस व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली के बारे मे टेलीफोन से की गयी बातचीत का सोशल मीडिया पर ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमे एक व्यक्ति किसी सरकारी कर्मचारी से बातचीत करता मालूम हो रहा है। बिसंडा, अतर्रा व ओरन से ट्रक निकलवाने के लिए सिस्टम मे आने को कहते हुए बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। यह व्यक्ति ट्रक संचालकों तथा ट्रक ड्राइवर से प्रभाव दिखाकर धमकी भरे लहजे मे अवैध वसूली करने मे लिप्त पाया गया है साथ ही कुछ सरकारी कर्मचारियो की भी मिली भगत प्रतीत हो रही है। मामले को लेकर बिसंडा थाना प्रभारी रामबाबू शुक्ला का कहना है कि मिली तहरीर के आधार पर शनि शिवहरे, एक अज्ञात व्यक्ति तथा सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page