उत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद प्रेम कहानी में आया नया मोड़,राहुल के पिता और इन्हें मिली बम से उड़ाने की धमकी –

 

 

अलीगढ़:- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाले दामाद राहुल के साथ भागने की वाली सास सपना की चर्चा पूरे देश में है।अब राहुल के पिता ओमवीर को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। 18 अप्रैल की शाम ओमवीर के फोन पर परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।फोन करने वाले ने कहा कि परिवार सहित तुम्हे घर उठा लेंगे,तुम्हारे द्वारा सही नहीं किया गया है,इसलिए बम से उड़ा दिया जाएगा।वहीं दूसरी ओर गांव के प्रधान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। गांव के प्रधान और ओमवीर ने दादों थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

परिवार में दहशत का माहौल –

ओमवीर ने बताया कि रात 8:30 बजे लगभग उन्हें एक फोन आता है,जिसमें सीधे तौर पर उन्हें गाली दी जाती है,उसके बाद पूरे परिवार को उठा ले जाने की भी धमकी दी गई।फिर कुछ देर बाद ऐसा ही फोन गांव के प्रधान के पास आता है,उनको भी जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान करने के लिए तकनीकी मदद लेने की बात कही है। ओमवीर ने बताया कि इससे परिवार में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं। उन्हें जान माल का खतरा है।पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा की जाए।

 

पति-पत्नी बनकर रहने का फैसला कर चुके हैं सास और दामाद –

बता दें कि पूरा मामला जिले के दादो थाना क्षेत्र के मछलियां नगला का है।राहुल की शादी से 10 दिन पहले अपनी होने वाली सास सपना के साथ भाग गया था।इस मामले में दोनों के घरवालों ने और पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं माना और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला किया है।दोनों के परिवार उनसे नाता तोड़ चुके हैं, लेकिन जिन दो लोगों का रिश्ता सास और दामाद का होने वाला था, वो दोनों पति-पत्नी बनकर रहने का फैसला कर चुके हैं।

 

राहुल को संपत्ति से किया बेदखल –

राहुल की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी,लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी सास सपना देवी के साथ फरार हो गया। जब इस बात की जानकारी राहुल के पिता ओमवीर को हुई तो उन्होंने राहुल को चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया। जब राहुल अपनी होने वाली सास को पत्नी बनाकर पहुंचा तो उसे घर से बाहर निकाल दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page