अर्ध सैनिक बल के जवानों का किया स्वागत

अर्ध सैनिक बल के जवानों का किया स्वागत
बांदा। लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पहुंचे अर्ध सैनिक बलों व अन्य राज्यों के पुलिस बल के जवानों का जिला पुलिस ने स्वागत किया। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों ने अर्ध सैनिक बलों के जवानों को फल, ड्राई फ्रूट की टोकरी तथा मिष्ठान भेंट कर स्वागत किया। जिले में अर्ध सैनिक बलों के रूकने व सुविधाओं का बेहतर इंतजाम किया गया है। क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, वेदमणि मिश्र, प्रभारी निरीक्षक अतर्रा पंकज कुमार सिंह ने थाना अतर्रा क्षेत्र मंे रूके सीआईएसएफ के जवानों का स्वागत किया। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे ने कोतवाली नगर क्षेत्र में रूके सीआईएसएफ, एसएसडी, आईटीबीपी व पंजाब पुलिस के जवानों का स्वागत किया। थाना कोतवाली देहात ने पंजाब पुलिस के जवानों का क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुखराम सिंह ने स्वागत किया।