वाराणसी
अर्दली बाजार पुलिस चौकी के सामने सड़क कब्जा, चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करने में जताई असमर्थता –
वाराणसी:– कैंट थान्तर्गत अर्दली बाजार चौकी के सामने एक रिटेल स्टोर है जहाँ बेसमेंट में पार्किंग है । स्टोर के सामने लगभग 12-15 फ़ीट फुटपाथ और सड़क पर रस्सी बांध कर महीनों से कब्जा किया हुआ है, जिससे अक्सर यहाँ जाम लगता है, कई बार पुलिस को शिकायत के बावजूद यहां रस्ती बांध कर सार्वजनिक जगह को कब्जा किया गया है, लेकिन अस्थानिय पुलिस मौन है। शिकायत पर चौकी प्रभारी का कहना है कि यदि कोई लिखित शिकायत करता है तो कार्यवाही होगी अब सवाल यह उठता है कि चौकी के ठीक सामने ही अवैध रूप से सड़क को घेर कर रस्सी बांध दिया गया, इस पर स्थानीय पुलिस मौन क्यों है?