
दिल्ली:– अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, ग्रेटर कैलाश में हुआ हमला; देखें अटैक का Video दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन पर शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हुआ है। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया।इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल इन दिनों रोजाना पद यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। घटना के बाद आप ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए हमला बोला।
जल्द मिलेंगे महिलाओं को एक हजार
इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया था। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपये मिलने चालू हो जाएंगे। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सिसोदिया का भाजपा पर हमला
दिल्ली विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि दिल्ली आज ‘शूटआउट’ की राजधानी बन गई है। हर रोज दिल्ली में शूटआउट एट कबीर नगर, शूटआउट एट पश्चिम विहार, शूटआउट एट नारायणा सुनते हैं, हर जगह-हर गली में गैंगस्टरों का खुला आतंक है। सिसोदिया के मुताबिक, जब स्कूलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती हैं, तो पैरेंट्स किस डर व चिंता से गुजरते हैं। उनका सवाल है कि भाजपा कुछ क्यों नहीं कर रही?