अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास हैं;केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ एक दिवसीय उपवास –

✍️ नवीन तिवारी
वाराणसी:- आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्र व्यापी एक दिवसीय उपवास के आह्वान के तहत वाराणसी के शास्त्रिघाट में सुबह 10 बजे से काशी प्रान्त,यूपी के नेतृत्व में पार्टी के वाराणसी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल के अध्यक्षता में रखा गया। इस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस उपवास कार्यक्रम में अपनी बात करतें हुए प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास बताते हुए कहा कि मोदी आम आदमी पार्टी के बढ़ते हुए कद से दहशत में हैं , उनको पता हैं कि यहीं पार्टी हैं जो हमारे कुशासन की कलई खोलने का काम करेंगीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने कहा कि शराब घोटाले के आरोपी मंगुट्टा रेड्डी और उनके लड़के राघव रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी ईडी द्वारा की गयी जबकि रेड्डी के अन्य कई बयान को ईडी ने दबा दिया।
काशी प्रान्त के सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि शरत चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर संजय सिंह जी को आरोपित बनाया गया जबकि शरत चंद्र ने 55 करोड़ का चंदा भाजपा को देता हैं।
वाराणसी जिला महासचिव अखिलेश पांडेय ने कहा कि आज भाजपा की तानाशाही रवैये से देश मे लोकतांत्रिक व्यवस्था कटघरे में खड़ी हैं, जिसके विरोध में यूपी के प्रभारी व राज्यसभा सांसद सजंय सिंह जी ने निरंतर आवाज बुलंद किया हैं और उसके परिणाम में फर्जी तरीके से शराब घोटाले में फंसाने का कार्य किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए काशी प्रान्त उपाध्यक्ष कैलाश पटेल जी ने बताया कि जबतक अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाइज्जत बरी नहीं हो जातें तबतक हम आंदोलनरत रहतें हुए भाजपा की कलई खोलने का कार्य करतें रहेंगें।
कार्यक्रम में उपस्थिति मुकेश सिंह , देवकांत वर्मा, रेेखा जायसवाल, ई. रमाशंकर सिहं पटेल , प्रो.अखिलेश पाण्डेय ,पीयूष श्रीवास्त, बृजेश पटेल , निलेश सिंह, प्रेमयादव, रामरतन विश्वकर्मा , सुरेश सिंह , कन्हैया मिश्ना, कमला प्रसाद सिहं , राहुल द्विवेदी, राजन सिंह , रामजी सिंह , अमर सिहं पटेल, सरोज शर्मा , सुर्यनारायण सिहं मुन्ना, प्रो. बी. सिंह सतोंष पाठक, रमेश गौतम, रौशन अली शारदा टंडन, रोहित मौर्या, डा. विनोद वर्मा, दीपक सिंह , प्रमोद श्रीवास्तव , अब्दुल रकीब, घनश्याम पांडेय,मनीष गुप्ता, विनोद जायसवाल, कृष्णकांत पांड़ेय, संतोष गुप्ता, संजय प्रधान , अभिषेक सिंह , भरत यादव, मुन्ना चौरासिया, अनुराग़ अग्रवाल, आनंन्द कुमार सिंह , महफूज हुसैन, मोहिनी महेद्रु,डा. सुभाष वर्मा, दिल्ली दीवन, रविशंकर , अशोक यादव, गोपाल यादव, मंजु पटेल रामबाबू यादव दीलिप सिंह के. पी. गुप्ता , सैकड़ो साथी उपस्थित रहे ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 7275 1372 71