अयोध्यालखनऊ
Trending

अयोध्या दीपोत्सव:पांच हजार पुलिसकर्मी संभाल रहे दीपोत्सव की सुरक्षा,रहेगा चप्पे-चप्पे पर पहरा –

 

अयोध्या:- रामनगरी अयोध्या भव्य दीपोत्सव के लिए सज धजकर तैयार हो चुकी है।राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने वाला पहला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है। सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए जा चुके हैं।इन्हें प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है।वहीं पूरे रामनगरी की बात करें तो लगभग 35 लाख से ज्यादा दीये जलाने के आसार हैं।

दीपोत्सव पर रामनगरी का सुरक्षा घेरा अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।लगभग 5,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।इसमें लखनऊ,कानपुर, वाराणसी,गोरखपुर जोन से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार रखते हुए ड्यूटी संभालने को लेकर दिशा निर्देश दिया है।

दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य कई विशिष्ट अतिथियों का दौरा भी प्रस्तावित है।इसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। रामनगरी को जोन और सेक्टर में बांटा गया है।अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को इनकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। 

स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस लाइन में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग प्वाइंटों पर लगाया गया है। साथ ही अन्य जिले से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।इसमें 15 अपर पुलिस अधीक्षक,31 पुलिस उपाधीक्षक,65 निरीक्षक,260 उप निरीक्षक,1025 पुरुष कांस्टेबल,30 महिला उपनिरीक्षक,200 महिला कांस्टेबल के अलावा लगभग आठ कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी।

 

अभिसूचना इकाई ने भी आयोजन को लेकर सक्रियता बढ़ाया है।बीडीडीएस,एएस चेक टीम विभिन्न आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ जगह-जगह इनपुट तलाश रही है।एंटी माइंस,बैगेज स्कैनर,सर्च लाइट आदि के साथ चप्पे-चप्पे पर टीमें सर्च अभियान के तहत सक्रिय हैं।अग्निशमन विभाग भी फायर टेंडर,हाई प्रेशर मिनी फायर टेंडर आदि उपकरणों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में मुस्तैद रहेगा।

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार विभिन्न स्तरों से सुरक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी तरह से अमन-चैन में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page