अमीनाबाद अंतर्गत अवैध रूप से खड़ी की गई गाड़ियों एवं डालो के कारण रोज लगता है लाटूश रोड से लेकर कैसरबाग तक जाम –

लखनऊ:– थाना कैसरबाग/अमीनाबाद अंतर्गत अवैध रूप से खड़ी की गई गाड़ियों एवं डालो के कारण रोज लगता है लाटूश रोड से लेकर कैसरबाग तक जाम
जाम के कारण आम आदमी हो रहा है त्रस्त
दवा मार्केट व्यापारियों की मनमानी से दिन के उजाले में सड़क को बाधित कर लोडिंग की जाती है
मार्केट में आने वाले व्यापारी अपनी कार /मोटरसाइकिल सड़क को बाधित कर करते हैं पार्क
एक तरफ दुकानदारों द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण दूसरी तरफ व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से खड़ी कार एवं मोटरसाइकिल से पुरी रोड बाधित हो जाती है
जिसका खामियाजा रोड पर चल रहा आम नागरिक भुगत रहा है
क्या वजह है नगर निगम से लेकर स्थानीय थाने क्यों नहीं लेते हैं संज्ञान
हाल ही में मध्य जोन आई डीसीपी रवीना त्यागी एवं एडीसीपी एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं
क्या वजह है ऐसी जगह को उनकी निगाह से बचाया जा रहा है
वैसे तो नगर निगम पूरी राजधानी में अपने माध्यम से अपनी कार्यशैली को दर्शा रहा है
लेकिन अमीनाबाद एवं लाटूश रोड जैसी जगह नगर निगम की कार्यशैली की कलई खोलती नजर आती है
जहां आम नागरिक का दो कदम पैदल चलना भी मुहाल है।