अमित शाह पहुंचे थे मीटिंग के लिए, लोगों की नजरें उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर ठहर गईं, तस्वीर वायरल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वजह कार का मॉडल या कलर या कंपनी नहीं है। बल्कि वजह है गाड़ी का नंबर प्लेट
अमित शाह पहुंचे थे मीटिंग के लिए, लोगों की नजरें उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर ठहर गईं, तस्वीर वायरल
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह एक बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। उनके ऑफिस पहुंचने के दौरान उनकी गाड़ी की तस्वीरें ली गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर डालीं, गाड़ी के नंबर प्लेट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। गाड़ी ने नंबर में ‘CAA’ होने के कारण लोग इस पर रियेक्ट करने लगे।
अमित शाह की कार पर ‘डीएल1 सीएए 4421’ का नंबर प्लेट लगा था। इसे देखकर नेटिजन्स इसपर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “यानी सीएए जरूर लागू होगा।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “सीएए हमेशा उनके दिमाग में था।”