
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज पुलिस कमिश्नर वाराणसी को पत्र भेजकर इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय के साइबर क्राइम थाने से प्रभारी निरीक्षक डायल 112 के रूप में किए गए ट्रांसफर को निरस्त किए जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व लहरतारा निवासी आकाश उर्फ गोलू गुप्ता की शिकायत पर मडुआडीह थाने के एक सिपाही और दरोगा की एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तारी के समय भी आकाश गुप्ता ने भरत उपाध्याय पर 50000 रूपए मांगे जाने और 35000 रुपए ले लेने के आरोप लगाए थे, किंतु उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. मात्र औपचारिकता के रूप में भरत उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया गया था. अब उन्हें पुनः एक जिम्मेदारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है, जो आपत्तिजनक दिखता है.
अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से इस ट्रांसफर को निरस्त करते हुए आकाश गुप्ता की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि यदि 15 दिनों में समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो वे इस मामले को उच्च स्तर पर प्रस्तुत करेंगे.
संलग्न — पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजे पत्र की प्रति –