अबू आजमी ने 314 करोड़ वाराणसी में इन्वेस्ट किए:–
वाराणसी:– सपा के कद्दावर नेता और मुंबई बेस कारोबारी अबू आजमी ने अपना सबसे ज्यादा कालाधन वाराणसी में खपाया है। आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई है। पता चला है कि 2016 से 2022 के बीच अबू आजमी और उनके सिंडिकेट ने करीब 400 फ्लैट, कॉमर्शियल बिल्डिंग (जिनमें मॉल भी शामिल हैं), रिसॉर्ट और जमीन खरीदने में पैसा इन्वेस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि अकेले वाराणसी में अबू आजमी ने 314 करोड़ रुपए से अधिक काले धन का इन्वेस्टमेंट विनायक ग्रुप के जरिए किया। इस ग्रुप में शराब और गुटका कारोबारी भी शामिल हैं। यह सभी निवेश नोटबंदी के बाद किए गए हैं। आजमगढ़ के रहने वाले अबू आजमी ने काशी को निवेश का सबसे बड़ा अड्डा बनाया है।
वहीं आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए सपा नेता को नोटिस भी दिया है, लेकिन अभी तक अबू आजमी की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि अबू आजमी जबाब देने से बच रहे हैं।
*विनायक ग्रुप के माध्यम से किया इन्वेस्टमेंट*
आयकर विभाग को विनायक ग्रुप और अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर रेड के दौरान तमाम ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिससे पता चला है कि प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में अबू आजमी की भी भूमिका रही है। हालांकि विनायक ग्रुप की प्रॉपर्टी में अबू आजमी का नाम नहीं है, लेकिन रेड के दौरान जब्त किए गए मोबाइल में तमाम ऐसे मैसेज मिले हैं, जिससे अबू आजमी के इन्वेस्टमेंट करने की बात पता चली है।
*7.50 करोड़ रुपए का पेमेंट अबू आजमी को किया गया*
विनायक विहार प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभिनव पांडे, आभा गणेश गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल और संदीप दोषी के अबू आजमी से करीबी संबंध हैं। आयकर विभाग को जो दस्तावेज हाथ लगे हैं, उसमें प्रॉपर्टी बेचने के बाद करीब 7.50 करोड़ रुपये का कैश पेमेंट अबू आजमी को किया गया।
इतना ही नहीं विनायक विहार के डायरेक्टर अभिनव पांडे और श्वेताभ पांडे के जरिए भी कुछ शेयर भेजा गया था। अबू आजमी को ज्यादातर पैसा हवाला के माध्यम से मुंबई भेजा जाता रहा है। ऐसे में हवाला के दलालों पर भी आयकर विभाग की नजर है।
*कई नेताओं के नाम भी आए सामने*
अब आयकर विभाग इसी के आधार पर विनायक ग्रुप के सदस्यों और सपा नेता अबू आजमी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। आयकर विभाग की रिपोर्ट में विनायक ग्रुप और उससे जुड़े नेताओं के सिंडीकेट के बारे में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है।
बता दें, हाल ही में आयकर विभाग ने वाराणसी के विनायक ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को सपा नेता अबू आजमी के विनायक ग्रुप की अलग-अलग प्रॉपर्टियों में इन्वेस्टमेंट के कई अहम सुराग मिले थे।