अपराधियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
महिला पत्रकार सहित दो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज

बांदा। कोतवाली नगर पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार जुटे हैं। गुरूवार को शहर के पीली कोठी निवासी आरोपी रहीस उर्फ छत्रा पुत्र रज्जाक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रहीस धारा 302, 376, 504, 506, आई पी सी व 3/4 पाक्सो एक्ट मे वांछित था। पुलिस ने गंभीर धाराओं के आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया है। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। दूसरी घटना मे तथाकथित एक महिला व पुरूष पत्रकार के विरूद्ध रंगदारी व हरिजन एक्ट का मुकदमा कोतवाली नगर मे दर्ज किया गया है। दोनो गिरोह बनाकर जिले मे अवैध वसूली, ब्लैकमेल कर धन उगाही कर रहे थे। देहात कोतवाली के जमालपुर गांव निवासिनी गुड़िया पत्नी गनेश वर्मा ने शहर कोतवाली मे तहरीर देकर रंगदारी मांगने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। महिला का कहना है कि बीते 2 मार्च को वह किसी काम से पति के साथ कालूकुआं मोहल्ला गयी थी जैसे ही वह चमरौड़ी पुल के पास पहुंची तो वहां मौजूद तथाकथित महिला माया तिवारी व खुरहण्ड गांव निवासी पत्रकार राजेश तिवारी दोनो वीडियो बनाने लगे और कहा कि मेरे पास तुम्हारे बहुत से वीडियो पड़े हैं 5 हजार रुपये दो वरना दिक्कत मे आ जाओगी। दोनो ने डींग हांकते हुए कहा कि हाल ही मे मैने शहर कोतवाल का वीडियो भी वायरल किया था अभी तुम हम लोगों को जानती नही हो। पीड़िता की तहरीर पर दोनो के विरूद्ध धारा 323, 386, 504, 506 एवं 3(2)(वी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।