अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमुख सचिव परिवहन,डीआईजी सदर विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमुख सचिव परिवहन,डीआईजी सदर विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया योगाभ्यास
बांदा 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग शिविर के माध्यम से लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरुक किया जा रहा है । इस अवसर पर आज पुलिस लाइन में बृहद योग शिविर का आयोजन किया गया । योग शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य सचिव परिवहन एल0 वेंकटेश्वर लू, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित जनपद के अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया । योग शिविर में योगाचार्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के योग एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उनका अभ्यास भी कराया गया ।