वाराणसी :- अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता एवं सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल शनिवार को बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंची। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार विजया तिराहे पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए चिलचिलाती धूप में लगभग 2 घंटे तक धरना दिया। तीनों डीसीपी और भारी संख्या में पुलिस बल ने कई जगह बलपूर्वक लोगों को रोकने की कोशिश किया, जो नोक झोंक और धक्का करते हुए गुरुधाम चौराहे पर जिला प्रशासन की अधिकारियों के आने में देरी से आक्रोशित डॉ पल्लवी पटेल ने स्वयं आगे बढ़कर बैरिकेडिंग तोड़ा। तत्पश्चात पहुंचे अपर जिला अधिकारी आलोक वर्मा ने क्षमा मांगते हुए संबंधित मांगों पर निस्तारण का आश्वासन देकर किसी तरह समझा बूझकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
अधिवक्ता पुत्र एवं इंटर के छात्र हेमंत सिंह पटेल हत्याकांड में सड़क पर उतरी डॉ पल्लवी पटेल ने संसदीय कार्यालय प्रभारी के माध्यम से प्रधानमंत्री से हत्या आरोपियों से संगठन का संबंध सार्वजनिक करने अन्यथा भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करने, जिलाधिकारी से अपने ही छात्र की विद्यालय के पार्किंग में हत्या करने वाले शिक्षण संस्थान की मान्यता रद्द कर सीज करने तथा पुलिस आयुक्त से प्रबंधक पुत्र के साथ ही विद्यालय प्रबंधक राम बहादुर सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एल पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, राजेश पटेल, उमेश मौर्य, राजेश प्रधान, दिलीप सिंह पटेल, अभय पटेल, पंकज सेठ, योगीराज पटेल, सुरजीत सिंह, गौरी शंकर पटेल, संजय पटेल, राजा हाशमी, जितेंद्र मौर्य, जय हिंद पटेल, शमशेर बहादुर, रवि प्रकाश, रामजीत प्रधान, देवराज पटेल, मिठाई लाल समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।