
✍️ पंकज झां –
काशी के राजा के मंदिर को अतिक्रमण कर कब्जा करने से नहीं बख्श रहे हैं भू माफिया –
कई बार लगा चुके हैं श्रद्धालु गुहार, नहीं ध्यान दे रहा प्रशासन –
वाराणसी :- वाराणसी गोदौलिया स्थित काशीराज काली मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सहित अगल-बगल अतिक्रमण का जो संजाल फैला हुआ है उसे श्रद्धालुओं को दिक्कत होने के साथ ही उसकी सुंदरता पर भी असर पड़ रहा है कई बार प्रशासन का ध्यान इस और आकृष्ट कराए जाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है श्रद्धालुओं ने एक बार फिर प्रशासन से मंदिर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए गुहार लगाई है अतिक्रमण की बात की जाए तो मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के गेट पर अपने दुकान का बोर्ड लगा मंदिर के मुख्य द्वार पर की गई बेहतरीन नक्काशी को ढक दिया गया है।

जो मंदिर की सुंदरता और भव्यता की बाहर से ही तस्वीर को उजागर करता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अगर अधिकरी मंदिर परिसर में दुकानदारों व मंदिर परिसर में रेस्टोरेंट जो मंदिर जाने वाले मार्ग पर गमला लगाने के बहाने मंदिर जाने वाले मार्ग रास्ते की चौड़ाई कम कर टीनशेड पिलर लगाकर रास्ते को घेर लिया गया है जिससे दर्शनथीयो आने-जाने व आम जनमानस को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इन अतिक्रमणकारियों को किसी भी अधिकारी का डर नहीं है जबकि राज्य सरकार का भी आदेश है कि किसी भी मंदिर मंठ को भी व्यक्ति अतिक्रमण नहीं कर सकता। अगर आधिकारी कागजात की जांच करें तो प्रशासन को सच्चाई पता चल जाएगा अगर एक नजर इधर फ़िर दीजिए शायद अतिक्रमण से मुक्ति मिल जाए और बाबा विश्वनाथ का आपको आशीर्वाद।